हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों कर्मचारी से लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फरियादी और उसकी पत्नी ने ही यह लूट की कहानी गढ़ी थी। जिसके बाद थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी जुए में पैसे हार गया था जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गया था। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसकी पत्नी और उसने यह कहानी रची थी। 

MP News: शिवराज सिंह ने पत्नी समेत लगाई फांसी, सरकारी आवास में मिला शव

दरअसल बीते दिनों इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में गाड़ी अड्डा के पास आंख में मिर्ची डालकर लूट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूरी घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई थी। जांच में बाद यह बात सामने आई कि आरोपी जुए में बड़ी रकम हार गया था। कर्ज की वजह से लेनदार उसे आए दिन परेशान कर रहे थे। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने पत्नी के साथ मिलकर यह झूठी कहानी रची। पुलिस ने फरियादी धवल सेन और पत्नी को आरोपी बनाया है। वहीं पूरे मामले में दोनों आरोपियों पर लूट के षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

‘भारत जोड़ो यात्रा से बुरा होगा न्याय यात्रा का हश्र…’, बीजेपी बोली- कांग्रेस को ख़त्म करना महात्मा गांधी का था सपना

क्या है पूरा मामला 

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बीते दिनों आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार से लूट का एक मामला सामने आया था। जिसके बाद फरियादी बाबूलाल कालरा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक घटना की शिकायत के बाद फरियादी बाबूलाल कालरा से पूरे मामले की जानकारी ली गई। जिसमें बाबूलाल कालरा ने बताया कि उसके ऑफिस में काम करने वाला ऑफिस बॉय धवल सेन को डेढ़ लाख रुपए घर में रखने के लिए दिए थे, और कहा था जब मैं बताऊं तब यह पैसे दे देना। 

Nyay Yatra से पहले विधायक और निगम कमिश्नर के बीच तू तू मैं मैं, MLA बोले- मेरे से फालतू बात मत करना

आरोपी कर्मचारी ने पुलिस को बताया था कि गाड़ी अड्डे के पास उसकी आंख में मिर्ची डालकर उसके पास रखे बेग में डेढ़ लाख रुपए बदमाश लूट कर ले गए। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानकर फरियादी बाबूलाल कालरा और उसके ऑफिस बॉय धवल सेन से पूछताछ की थी।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H