इंदौर। मप्र के इंदौर जिले के गौतमपुरा में चंबल नदी पर रलायता पुलिया के पास बोरी में बंद एक अज्ञात किशोर की लाश मिली है. गौतमपुरा पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. नाबालिग लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आस-पास के थानों में सूचना पहुंचाकर शिनाख्ती में जुट गई है.

MP VIDEO: उफनते नाले को पार करते समय बीच में फंसी स्कूल बस, आधे घंटे तक अटकी रहीं 50 बच्चों की सांसे, हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे मासूम

पूरा मामला देपालपुर के गौतमपुरा नगर के समीप रलायता पुलिया के पास का है, जहां चंबल नदी के एक छोर पर एक बोरी में बंद नाबालिग लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने बोरी में लाश देखा, तो पुलिस को सूचना दी. नदी में अज्ञात लाश की खबर लगते ही गौतमपुरा और आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पत्नी को VIDEO CALL कर फांसी पर झूल गया पति, पुलिस ने कुछ इस तरह बचाई जान, देखिए वीडियो

घटना की सूचना मिलने के बाद गौतमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. जिससे बारीकी से जांच की जा सके. गौतमपुरा थाना प्रभारी भारत सिंह ठाकुर का कहना है कि आज दोपहर सूचना मिली थी कि बंद बोरी में लाश देखी गई है. उसे खुलवाने पर किशोरी लड़की की लाश मिली. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

उन्होंने आगे बताया कि आस-पास के थानों से संपर्क कर लापता किशोरियों की सूचना ली जा रही है. पहचान होने के बाद परिजनों को बुलाया जाएगा. उनसे पूछताछ की जाएगी. फिर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी. फिलहाल हत्या के एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus