यत्नेश सेन, देपालपुर(इंदौर)।  मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है।जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हुई है। वहीं इंदौर से सटे देपालपुर में भी कड़कती बिजली, तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हुई है। जिससे लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बता दें कि इस समय देपालपुर में सीहोर वाले प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण की कथा चल रही है। जिसमे लाखों  भक्त कथा का रसपान करने पहुंच रहे है। 

सत्ता का रसूख: बीजेपी नेता ने रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार, दहशत में आए यात्री

इधर आज अचानक हुई आंधी,तूफान और तेज बारिश का प्रभाव भी कथा पंडाल पर देखने को मिला। कथा समापन के दौरान आरती के बाद हवा आंधी और बारिश के चलते कथा पंडाल का टेंट गिर गया। इस दौरान कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह के जनहानि की खबर नहीं है। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

बड़े तालाब में मिली विचित्र मछली: हूबहू मगरमच्छ जैसी दिखती है, इंसानों पर भी करती है हमला

बता दें कि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन जहां कहीं पर भी होता है, लाखों की तादाद में भक्तगण  पहुंचते है। इधर मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। अब एक दो तीन मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है। जिससे प्रदेश में कुछ कुछ जगह बारिश की संभावना है। वहीं तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus