अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पिछले दिनों बजरंग दल (Bajrang Dal) पर लाठीचार्ज करने के खिलाफ हुई कार्रवाई पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में असंतोष है। पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए नाराजगी जाहिर की है। इंदौर जिले के कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) के जरिए विरोध जताया है। जिसमें उन्होंने लिखा- खाकी का भी तो मान है ना।

इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया। कई पुलिसकर्मी इस कैंपेन से जुड़े और पोस्टर वायरल कर दिया। जिले के कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया है। पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों के इस कदम की चर्चा हो रही है। इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन स्टेटस जरूर लगाया है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में एक्शन: हटाए गए इंदौर जोन 3 के पुलिस उपायुक्त, गृह मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई!

दरअसल, नशा प्रतिबंधित करने को लेकर 15 जून को बजरंग दल के कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए पलासिया चौराहा पहुंचे थे। कमिश्नर मकरंद देउस्कर से मिलने की मांग को लेकर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए।

इंदौर में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज: गृहमंत्री ने लिया संज्ञान, वीडी शर्मा बोले- दोषी अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा

वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी पुलिसकर्मियों के गिरेबान पकड़ने से लेकर उन पर पत्थरबाजी की थी। इस घटना में बजरंग दल को सरकार का साथ मिला था। सरकार ने इस मामले में पलासिया थाना प्रभारी और डीएसपी पर कार्यवाही की थी। इस कार्रवाई को लेकर पुलिसर्मियों में भारी असंतोष नजर आ रहा हैं।

समर्थन में उतरी कांग्रेस

इधर, कांग्रेस पुलिस कर्मियों के समर्थन में उतर गई है। कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी मध्यप्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब पुलिस के इकबाल को इतनी चोट पहुंची हो। कमलनाथ की सरकार पुलिस के इकबाल को मजबूत किया, हमने पुलिसकर्मियों के मान सम्मान और परिवार को देखते हैं उनको 1 दिन का अवकाश देने का फैसला किया था, लेकिन आपने इंदौर की घटना को लेकर इन पुलिसकर्मियों के मनोबल को बुरी तरह तोड़ दिया। यही कारण है क्या सारे पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी विरोध दर्ज करा रहे हैं। सब आपको चुनाव में सबक सिखाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus