हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एक क्लब के बाहर युवकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई। देखते ही देखते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है। जहां मार्क क्लब के बाहर देर रात युवकों के बीच विवाद मारपीट और चाकूबाजी तक जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक हमलावर पर चाकू से वार करते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बेटी बचाओ के बाद अब बेटों को बचाओ: गणेश पंडाल से अनोखा संदेश, श्रद्धा-राजा रघुवंशी और नीला ड्रम कांड के लगे पोस्टर, भक्तों ने भगवान से की ये प्रार्थना

वहीं पुलिस ने मारपीट और हमला करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लसूडिया थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हमले में घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस अब वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है।

ये भी पढ़ें: हलवे से बिगड़ी हालत: नकली घी से बना हलवा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एसडीएम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H