चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग्स के साथ एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि डॉक्टर लोन लेकर मादक पदार्थ की तस्करी करता था। इतना ही नहीं नशे का धंधा करते करते खुद भी नशेड़ी बन चुका है। नशे के बाद वह महिलाओं के कपड़े पहन लेता और लड़कियों जैसी हरकतें करने लगता है। डॉक्टर के साथ एक अन्य को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नए साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक रोचक मामले का खुलासा किया है। इस ताजा मामले में पुलिस ने एक बीएचएमएस डॉक्टर को 30 ग्राम मादक पदार्थ और ढाई किलो गांजे के साथ पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि पकड़ाया होम्योपैथिक डॉक्टर न केवल लोन लेकर नशे का धंधा कर रहा था, बल्कि खुद भी नशेड़ी बन चुका है। आरोपी का नाम योगेश लड़इया है, जो बजरंग नगर का निवासी है और होम्योपैथी का डॉक्टर है। दूसरे आरोपी का नाम भरत चौरसिया है। ये दोनों आरोपी दोस्त हैं।
ये भी पढ़ें: SCAM ALERT: कैलेंडर बदल गया, क्या आपने अपना पासवर्ड बदला ? डिजिटल अरेस्टिंग और साइबर फ्रॉड से बचने एडवाइजरी जारी
नशे के बाद पहन लेता महिलाओं के कपड़े
पुलिस ने इस डॉक्टर योगेश को उस वक्त पकड़ा जब वो न्यू ईयर की स्पेशल पार्टी की तैयारी कर रहा था। इस नशेड़ी डॉक्टर को लेकर पुलिस ने एक और खुलासा किया जो अपने आप में बेहद रोचक है। जिसकी हरकतें जानकार पुलिस खुद हैरान है। उन्होंने बताया कि नशे के कारण योगेश अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है। जानकारी के मुताबिक, नशे के बाद वह महिलाओं के कपड़े पहन लेता है और लड़कियों जैसी हरकतें करने लगता है।
ये भी पढ़ें: पुलिस आवास से 2 युवतियां समेत तीन गिरफ्तार, नए साल के जश्न की आड़ में चल रहा था गंदा खेल! पूछताछ जारी…
पुलिस के अनुसार, उसके मोबाइल में इस तरह की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। डीसीपी राजेश त्रिपाठी की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार रात को की थी। जिसकी जानकारी बुधवार को मीडिया को दी गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। दोनों से पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक