हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक बिजली का तार टूट गया। इस दौरान वह स्कूली बच्चों से भरी बस खड़ी थी। गनीमत रही की तार टूटकर बस पर नहीं गिरा, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसका वीडियो भी सामने आया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि शॉर्टि सर्किट के बाद एक बिजली का तार टूटकर नीचे गिर जाता है। वहीं तारों के बीच में बस खड़ी हुई दिखाई दे रही है। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बच्चे बस में सवार थे। अगर तार बस के ऊपर गिरता तो कहीं न कहीं एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें: राजधानी में 2500 KM रोड हुई बेसड़क: गहरे और जानलेवा गड्ढे, कुछ पानी की तरह बह गईं, वाहन निकालना हुआ दूभर, लोगों को हो रही भारी परेशानी

बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते कई बच्चों की जिंदगी पर बनती। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहा भी था। जिसे ड्राइवर ने अनसुना कर दिया और बस को आगे नहीं बढ़ाया। उसी वक्त अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि वह तार बस के ऊपर नहीं गिरा।

ये भी पढ़ें: आधी रात लड़की के रूम में घुसे बदमाश, इज्जत पर डाला हाथ, भाई के विरोध करने पर की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, VIDEO वायरल

हालांकि यह लापरवाही विद्युत विभाग की भी है, जो मेंटेनेंस के नाम पर क्षेत्र के तारों को चेक तो करता है लेकिन कमजोर तारों को नहीं बदलता। जबकि इंदौर शहर में ओपन तारों को हटाकर केबलिंग का काम कई साल पहले शुरू किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। कई इलाकों में आज भी बिजली के तार झूल रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m