हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हर प्रदर्शन में कुछ नया देखने को मिलता है। अब एक बार फिर सरकार का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया है।  कांग्रेस का आज का प्रदर्शन राम और हनुमान के भरोसे रहा। इंदौर ड्रेनेज घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने भगवान राम के जमकर नारे लगाए।साथ ही बजरंगबली की तस्वीर हाथों में लेकर झूमते हुए सद्बुद्धि कीर्तन कर निगम फर्जी बिल घोटाले का विरोध किया। 

महिला SDM के बिगड़े बोल: शिकायत करने पहुंचे लोगों से कहा- ‘पटवारियों को हल्के से हटाकर वाटर टैंकर के पीछे लगा दूं…’?, Video Viral

इंदौर नगर निगम में हुए फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। कांग्रेस ने इसी घोटाले के खिलाफ आज सद्बुद्धि कीर्तन का आयोजन किया। रीगल चौराहे पर किए गए संगीतमय विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने नगर निगम के अधिकारियों और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सद्बुद्धि कीर्तन में श्रीराम और हनुमान जी के भजन भी खूब गूंजे। फर्जी बिल घोटाले के खिलाफ आयोजित सद्बुद्धि कीर्तन में राम नाम की गूंज सुनाई दी।फर्जी बिल भुगतान घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने नए सिरे से अपनी आक्रामकता बढ़ा दी है। 

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने सद्बुद्धि कीर्तन का आयोजन किया। भजन आधारित गीतों के आधार पर कांग्रेस ने बीजेपी और नगर निगम के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा। दरअसल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस महाघोटाले के खिलाफ वह चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस दूसरे बड़े आंदोलन में राम जी और हनुमान जी के भजन भी खूब गूंजे।

रेलवे ट्रैक पर वेल्डिंग बेल्ट से टकराई वंदे भारत: धमाके से सहमे यात्री, 40 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी कीर्तन के दौरान देशभक्ति के गीत गाए। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे जिन्होंने घोटाले के बहाने बीजेपी पर अपने ही अंदाज में तीखे जुबानी हमले किए। सज्जन वर्मा ने ये भी कहा कि इस घोटाले में शामिल नेताओं को बचाया जा रहा है और अधिकारी डरे हुए हैं। इधर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि इस घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H