हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चोरों के हौसले बुलंद है। लगातार चोरी और लूट के मामले सामने आ रहे हैं। शहर के बाणगंगा क्षेत्र में हुई डकैती मामले में पुलिस के हाथ 100 घंटे के बाद भी खाली है। लेकिन इन पर कार्रवाई करने की जगह इंदौर पुलिस एडवाइजरी जारी कर रही है।

Gwalior Akshaya Murder Case: अक्षया हत्याकांड के मुख्य गवाह की मां पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, बाल संप्रेषण गृह से भागे आरोपियों पर संदेह

इंदौर पुलिस का मानना है कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खुद की घर की तरफ होते हैं। उन्हें सड़कों की तरफ भी होना चाहिए जिससे घटना होने के बाद अपराधियों का सुराग लगाया जा सके। पुलिस अब अपनी नाकामी को छुपाने के लिए एडवाइजरी जारी करती नजर आ रही है। इस एडवाइजरी का कितना असर आने वाले समय में होता है यह देखने वाली बात है। लेकिन पुलिस अब तक उन डकैतों को पकड़ने में नाकामयाब रही है जो बाणगंगा क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके हैं। इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर भी बदमाश लगातार हथियारों के साथ दहशत फैलाने का काम भी कर रहे हैं।  

युवा क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत: बैटिंग से पहले अचेत होकर गिरा, दो महीने पहले हुई थी शादी

क्या है पूरा मामला 

23 फरवरी की सुबह इंदौर केलंदन विला से डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी जहां हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को हथियारों से धमकी दी। वहीं घर में रखें सोने की अंगूठी और होंडा सिटी कार लेकर फरार हो गए थे।

नकाबपोश बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर डाली डकैती, वारदात CCTV कैमरे में कैद 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H