चंकी बाजपेयी, इंदौर। साइबर अपराधी अब पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां असली पुलिसकर्मी को नकली पुलिसकर्मी ने वीडियो कॉल आया। अपराधी ने कहा कि आपके पार्सल से ड्रग्स जब्त हुआ है, आपको डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। जब असली पुलिस ने अपनी वर्दी दिखाई तो साइबर अपराधी ने आनन-फानन में कॉल काट दिया। इसक वीडियो भी सामने आया है।

इंदौर ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी के पास एक फर्जी वीडियो कॉल आया। यह कॉल साइबर अपराधी ने नकली पुलिसकर्मी बनकर किया था। कॉलर ने कहा कि कॉल मत काटना… आपके पार्सल से ड्रग्स जब्त हुआ है, आपको डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। जब डीएसपी उमाकांत ने चेहरे के साथ अपनी वर्दी दिखाई तो साइबर अपराधी ने खुद ही कॉल काट दिया।

ये भी पढ़ें: खा गए न फिर धोखाः मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर खाते से उड़ाया दो लाख रुपए, खुद को बताया था बैंक कर्मचारी

DSP ने की ये अपील

वहीं डीएसपी उमाकांत चौधरी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे है तो आप क्या है ? इस तरीके से ये आपको भी कॉल वीडियो कॉल करेंगे, आपको डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट करेंगे और फिर पैसा वसूलेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह से कोई डिजिटल अरेस्ट नहीं होता है, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: जुए में पत्नी को हारा, पैसे न देने पर नग्न कर रातभर पीटा, प्राइवेट पार्ट पर भी पहुंचाई चोट, पति बोला- अब तुम मेरी नहीं…

यहां करें संपर्क

आपके पास भी इस तरह से कोई कॉल या डिजिटल अरेस्ट की धमकी देने वालों का फोन आता है, तो तुरंत सायबर सेल से संपर्क करें। आपको किसी तरह की साइबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या cyber crime help line (toll free) नंबर 1930 पर कॉल करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H