हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में अफवाहों का तूफान उठा और पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन के “निधन” की झूठी खबर व्हाट्सअप पर वायरल हुई। कुछ ही मिनटों में छात्रों और प्रोफेसरों ने शोक संदेशों की बाढ़ लगा दी। वहीं अगले दिन होने वाली CCA परीक्षा को लेकर भी पूरा माहौल भ्रमित हो गया। लेकिन कुछ ही घंटे बाद, खुद डॉ. जैन ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया और कहा- “मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ, यह खबर झूठी और भ्रामक है।”

डॉ. जैन ने पुलिस में लिखित शिकायत में बताया कि होलकर साइंस कॉलेज की स्थापना 134 साल पहले हुई थी और जहां करीब 12,000 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। 14 अक्टूबर की रात अफवाह फैलने के तुरंत बाद कॉलेज प्रशासन और कुछ छात्रों ने बताया कि व्हाट्सअप पर उनकी मौत की खबर तेजी से फैल रही है। जांच में सामने आया कि बीसीए थर्ड सेमेस्टर के दो छात्र- मयंक कछावा (स्कीम नंबर 78) और हिमांशु जायसवाल (निवासी मालवा मिल) ने मिलकर यह फेक न्यूज बनाई और ग्रुप्स में भेजी।

ये भी पढ़ें: अपनी बिरादरी को भी नहीं छोड़ाः पुलिसकर्मियों ने फर्जी बिल लगाकर पुलिसवालों के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी

इसके बाद भंवरकुआं पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसआई नीलमणि ठाकुर ने कहा कि “कितनी तेजी से यह झूठ फैला कि प्रशासन को रात में ही सक्रिय होना पड़ा। कई छात्रों ने परीक्षा रद्द होने की अफवाह तक फैला दी थी।”

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड रिकवरी के नाम पर 19 लाख की ठगी: खुद को इन बैंकों का बताया था सुपरवाइजर, फिर ऐसे बनाता था शिकार

प्राचार्य ने कही ये बात

प्राचार्य डॉ. जैन ने कहा कि “किसी की झूठी मौत की खबर फैलाना बेहद संवेदनहीन और घृणित कृत्य है। इस घटना ने मुझे मानसिक तनाव और गहरा आघात पहुंचाया है।” फिलहाल पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि यह मजाक था या कोई साजिश।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H