चंकी वाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अमोनिया से भरा टैंकर छोड़ने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। लापरवाह टैंकर चालक समेत 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई। टैंकर पीथमपुर की फैक्ट्री से ग्वालियर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी समेत 11 लोग बीमार हो गए थे।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद मीणा ने बताया, राऊ थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज पर लिक्विड अमोनिया से भरा हुआ टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसके कारण उसमें से लिक्विड जैसा पदार्थ निकल रहा था। जो आने जाने वालों को काफी नुकसान पहुंचा रहा था। कुछ लोगों को आंखों में जलन और तमाम तरह की समस्या हो रही थी।”
जानकारी लगते ही तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ डीसीपी भी मौके पर पहुंचे थे और एक किलोमीटर क्षेत्र की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम में 11 लोग अस्वस्थ हुए थे, जिसमें से कुछ पुलिसकर्मी, राहगीर सहित एसीपी रुबीना मिजवानी शामिल हैं। सभी काफी देर तक घटनास्थल पर काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पीछे से टैंकर को टक्कर मारी गई थी। उसी वजह से कारण नोजल टूट जाने से लिक्विड बाहर आ गया था। यह लिक्विड पीथमपुर से ग्वालियर की फैक्ट्री में जा रहा था। पुलिस ने सबूत जुटाकर कार्रवाई करने और लापरवाहों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक