हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दो महिलाओं पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि महिलाएं उसे जबरदस्ती धार्मिक किताब खरीदने के लिए कह रही थीं, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। यह मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, समाजवाद नगर निवासी निर्मला हार्डिया और रेणुका हार्डिया के खिलाफ अनुकुल इंगले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। अनुकुल ने बताया कि वह क्षत्रिय धर्मशाला के पास से गुजर रहा था, तभी दोनों महिलाएं उसके पास आईं और ‘ज्ञान गंगा’ नाम की किताब लेने के लिए कहने लगीं। अनुकुल ने आरोप लगाया कि किताब में कई आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। पेज नंबर 9 पर धार्मिक स्थलों पर न जाने, उपवास और गंगा स्नान न करने की बात लिखी थी।

ये भी पढ़ें: बेटी बचाओ के बाद अब बेटों को बचाओ: गणेश पंडाल से अनोखा संदेश, श्रद्धा-राजा रघुवंशी और नीला ड्रम कांड के लगे पोस्टर, भक्तों ने भगवान से की ये प्रार्थना

वहीं पेज नंबर 25 पर काल और प्रकृति को लेकर आपत्तिजनक विवरण दिया गया था। इसके अलावा ब्रह्मा, विष्णु, महेश और गायत्री माता समेत हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। अनुकुल ने इसकी जानकारी हिंदूवादी संगठनों को दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें: क्लब के बाहर युवकों के बीच विवाद: मारपीट के दौरान चाकू से किया हमला, वीडियो आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H