हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के विजय नगर स्थित गोल्डस जिम एक बार फिर विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरों के नीचे आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। बीजेपी समर्थकों को ‘कुत्तों’ और ‘अंधभक्त’ के रूप में दिखाने का आरोप है। इसे लेकर जिम के एक ट्रेनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

आरोप है कि ट्रेनर ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की तस्वीरों के साथ बीजेपी के चुनाव चिह्न का भी दुरुपयोग किया और उनके समर्थकों को अपमानजनक प्रतीकों के रूप में प्रस्तुत किया। इस पूरे मामले को लेकर एक युवती ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। युवती के अनुसार, सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट न सिर्फ राजनीतिक विचारधारा के आधार पर लोगों को बदनाम करने का प्रयास है, बल्कि यह सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसा कृत्य भी है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी दफ्तर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय: संगठन महामंत्री से अकेले में हुई बातचीत, ‘घंटा’ वाले बयान से विवादों में घिरे थे मंत्री

इस शिकायत को लेकर युवती क्राइम ब्रांच के रीगल कार्यालय पहुंची। जहां पूरे मामले की लिखित शिकायत दी गई। गौरतलब है कि गोल्ड्स जिम का नाम इससे पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है। पूर्व में लव जिहाद से जुड़े मामलों, पहलगाम हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि न देने के आरोप और एक ट्रेनर पर रेप के गंभीर आरोपों को लेकर भी जिम सवालों के घेरे में रहा है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: MP में SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी! दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस समर्थकों के वोट काटने का लगाया आरोप, कहा- बीजेपी ने BLA को दिया टारगेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H