हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर अग्निकांड में एक सिरफिरे के चलते 7 लोग जिंदा जल गए. इस अग्निकांड के आरोपी शुभम को युवती की बहन ने पुलिस के सामने थप्पड़ जड़ दिया. आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की. युवती की बहन ने कहा कि मेरी बहन को बदनाम किया जा रहा है, जबकि युवक उसे परेशान करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी शुभम पर पहले से एक अपराध दर्ज है. ढाई महीने जेल में भी बिता चुका है. लड़की के सहयोग से और मदद से जल्द मामले का खुलासा हो पाया.

इंदौर अग्निकांड में सनसनीखेज खुलासा! सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को सबक सिखाने स्कूटी में लगाई थी आग, फिर बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

इंदौर के अग्निकांड में जैसे-जैसे पुलिस इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती जा रही है. नित नए खुलासे होते जा रहे हैं. इंदौर डीएसपी संपत उपाध्याय की माने तो सिरफिरे आशिक संजय उर्फ शुभम ने जिस युवती को सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया. उसी युवती ने पुलिस की मदद की. जिस इंफॉर्मेशन के आधार पर जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो पाया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी पर एडवाइजरी कंपनी की धोखाधड़ी के मामले में एक मामला दर्ज है. जिसमें आरोपी के खाते का उपयोग किया गया था. इस मामले में आरोपी ढाई महीने जेल में रहा है और फिलहाल जमानत पर बाहर था. अब फिर अग्निकांड और हत्या के मामले में दोबारा जेल की हवा खाएगा.

MP में मदद से पहले आई मौत: बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 8 लोग गंभीर रूप जख्मी, CM ने जताया दुख

जब आरोपी शुभम को पुलिस विजयनगर थाने से अस्पताल ले जा रही थी, उसी वक्त युवती सना की बड़ी बहन जीनत ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया. आक्रोशित जीनत चिल्लाने लगी तुझे क्या मिला ऐसा करके. सबकी जिंदगी खराब कर दी. इसे फांसी से भी कड़ी सजा होना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए जीनत ने कहा कि आरोपी मेरी बहन को परेशान करता था. पुलिस में शिकायत करने पर कहता था कि मैं तुझे उल्टा फसा दूंगा.

MP में मदद से पहले आई मौत: बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 8 लोग गंभीर रूप जख्मी

जीनत कहती है कि मेरी बहन ब्यूटीशियन का काम करती है और उसने पुलिस की हर संभव मदद की है, लेकिन उसे पुलिस ने थाने में बैठा रखा है. मदद करने का यह सिला मेरी बहन को दिया जा रहा है. मैं चाहती हूं कि मेरी बहन को छोड़ा जाए. सपत उपाध्याय का कहना है युवती मामले की मुख्य बिंदु है. इसलिए उससे बातचीत की जा रही है. उसे पकड़ा नहीं गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus