चंकी, बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां क्लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हडकंप मच गया, क्योंकि जिस मार्केट में आग लगी वहां कपड़े के कई बड़े गोदाम है।

‘सड़क’ पर सियासतः कांग्रेस बोली- सरकार की कार्रवाई से साबित किया कि बड़े स्तर पर हुआ भ्रष्टाचार, अधिकारी सरकार की आंखों में झोंक रहे थे धूल

बताया जा रहा है कि, दुकान पंकज जवाहर सोमानी की है जिनकी दुकान की तीसरी और चौथी मंजिल में आज सुबह अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की। वहीं आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

सड़क दुर्घटना में एक मौत, एक घायलः बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे रखे खंभों से टकराई बाइक

जानकारी के अनुसार, जहां आग लगी उसके आसपास कई कपड़ों के गोदाम और दुकानें हैं। ऐसे में आग ही घटना के बारे में पता चलते ही कई व्यापारी और रहवासी भी वहां पहुंच गए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m