हेमंत शर्मा, इंदौर। पपी के लिए 12 साल की बच्ची ने अपना घऱ छोड़ दिया। मामला मिनी मुंबई (इंदौर) का है। यहां गंगवाल बस स्टेशन पर बच्ची को कुछ लोगों ने रोता देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब बच्ची से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
दरअसल मोहनी शर्मा नाम की बच्ची घार की रहने वाली है। बच्ची ने पॉकेट मनी में जमा पैसे से 5 हजार रुपए में विदेशी नस्ल का पपी खरीदा था। इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को लगी तो उन्होंने बच्ची को इसके लिए डांटा। साथ ही घऱ छोड़ देने के लिए कहा।
अब बच्ची तो बच्ची ठहरी। मासूमियत में उसने पापा की बात को मानते हुए अपने पपीके लिए घर को छोड़ दिया। बच्ची बस से इंदौर पहुंच गई।
गंगवाल बस स्टेशन पर बच्ची को रोता देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों से बच्ची से इंदौर आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह पपी के बगैर नहीं रह सकती। मम्मी-पापा इसे छोड़ने के लिए कह रहे हैं। मैं पपी के बिना नहीं रह सकता। आरक्षक बच्ची को थाने ले आए। बच्ची से मोबाइल नंबर पूछा और पिता को फोन कर सूचना दी। पुलिस का फोन आते ही माता-पिता घबराकर इंदौर आए। छतरीपुरा पुलिस ने बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
इसे भी पढ़ेः इस कांग्रेस विधायक और दामाद पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज, 8 दिन पहले भी एक और FIR दर्ज हो चुकी है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक