इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 11 और 12 जनवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) की तैयारियां जोरों पर है. इस समिट में शामिल होने के लिए 40 देशों के इन्वेस्टर्स आने वाले हैं. देश के बड़े उद्योगपतियों ने भी समिट में आने की सहमति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) खुद मैराथन बैठकें ले रहे हैं. MP सरकार ने 400 बड़े उद्योगपतियों और उद्योग घरानों को भी अलग से न्योता भेजा.
दरअसल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) को लेकर उद्योगपतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक 45 सौ उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. MP सरकार ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भाग ले रहे इन्वेस्टर्स को विकल्प दिया गया है. समिट के दौरान मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव स्तरीय अधिकारी से उधोगपति वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं. उधोगपतियों को वन-टू-वन चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. सीएम शिवराज से वन टू वन चर्चा के लिए करीब 300 उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
अब तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में सहमति देने वाले सबसे नाम के रूप में आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिंसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आइटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय सी किर्लोस्कर भी शामिल हैं. इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला सहित टफे मोटर्स, केडिला, सेमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स, इंडिगो एयरलाइंस, एसेंचर, पतंजलि आदि के प्रतिनिधियों के भी समिट में आने की संभावना जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार समिट में आने के लिए सीएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, वाल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुईया, मेदांता समूह के डा. नरेश त्रेहान, डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा, फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया, पिरामल इंटरप्राइजेस के चेयरमैन अजय पिरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, भारती इंटरप्राइजेस के राकेश भारती मित्तल, लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम की भी सहमति शासन को मिल चुकी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक