अमृतांशी जोशी/हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Idore) में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का दूसरा और आखिरी दिन है। इन्वेस्टर समिट को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने खुशी जताई है। कहा कि एमपी (MP) के चेहरे पर जब मुस्कुराहट आती है तो मेरे चेहरे पर भी मुस्कान होती है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी अजब गजब और सजग है। एमपी को दुनिया ने देख लिया है। मैंने कभी नहीं देखा जहां लोग आपस में बिजनेस बढ़ाने के लिए बात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के इंवेस्टर भी उनसे बात कर रहे हैं। हमारी जो छोटे छोटे उद्योग समूह है उनको अपनी चीज दिखाने का मौका मिल रहा है। ऐसा लग रहा है पूरी दुनिया जैसे यहां सिमट गई हो। एमपीआईडीसी ने सफलतापूर्वक 23 व्यापार संगठनों के साथ 36 एमओयू करार पर हस्ताक्षरित किए हैं। यह संगठन 215 से अधिक देशों में 15 निवेश और सहयोग के क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
एमएसएमई (MSME) कमिश्नर और सेक्रेटरी पी.नरहरि ने कहा कि ये आयोजन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है। इनवेस्टर्स उत्साहित हैं। हमारे पॉलिसी और प्रोग्राम अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी लाभकारी है। खुद मुख्यमंत्री हमारे साथ हैं और वो खुद अपना विजन हमें बताते हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हम लगातार काम कर रहे है। मध्य प्रदेश के अलग और बेहतर पॉलिसी इनवेस्टर्स को आकर्षित कर रही है। वो माहौल लगातार बन रहा है। बहुत बड़ी संख्या में इनवेस्टमेंट मध्य प्रदेश में आ रहा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मप्र को कब क्या मिला ?
पहली समिट- अक्टूबर 2007 में 102 एमओयू हुए थे. 17 हजार 311.19 करोड़ का निवेश आया और 49 हजार 750 से अधिक को रोजगार मिला.
दूसरी समिट- अक्टूबर 2010 में 109 एमओयू हुए. 26 हजार 879.23 करोड़ का निवेश आया और 25 हजार से अधिक को रोजगार मिला.
तीसरी समिट- अक्टूबर 2012 में 425 एमओयू हुए. 26 हजार 054.85 करोड़ का निवेश आया और 31 हजार 530 से अधिक को रोजगार मिला.
चौथी समिट- अक्टूबर 2014 में 3,160 एमओयू हुए. 49 हजार 272.5 करोड़ का निवेश आया और 38 हजार 750 से अधिक को रोजगार मिला.
पांचवी समिट – अक्टूबर 2016 में 2,635 एमओयू हुए. 32 हजार 597.66 करोड़ का निवेश आया और 92 हजार 700 से अधिक को रोजगार मिला.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक