हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रविवार सुबह 9 बजे इंदौर से गोंदिया की उड़ान शुरू हुई। 72 सीटर विमान में पहले दिन 71 यात्री रवाना हुए हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में फ्लाइट का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में लोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर और सभी विधायक मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने इंदौर गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
वीसी के माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी। कहा मध्यप्रदेश में सौगात की बौछार हो रही है। कल ही नितिन गडकरी ने 22 सौ करोड़ के नए रोड मध्यप्रदेश को दिए और आज सुबह सिंधिया नई फ्लाइट की सौगात दे रहे हैं। कई सौगातें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर को सिंधिया ने दी है। मेरे लिए यह उड़ान खास है। इंदौर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होनी चाहिए यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल कोर्ट कार्यक्रम के दौरान कही और गोंदिया वालों की ओर से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी। यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वतन वापसी को लेकर सीएम शिवराज ने सिंधिया को बधाई दी।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज इंदौर गोंदिया के लिए बड़ा दिन है। इससे मप्र, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों के विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि आज टियर 1 श्रेणी से ज्यादा संभावनाएं टियर 2 और टियर 3 शहरों में है। मंत्रालय की कोशिश है कि मध्यप्रदेश में फ्लाइट की संख्या बढ़े। इसके लिए लगातार हम प्रयास कर रहे हैं और मेरा हमेशा से प्रयास रहा है इंदौर को ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिंग फ्लाइट लगातार मिले। आने वाले दिनों में जल्द और नई फ्लाइट इंदौर से संचालित की जाएंगी। शुभारंभ कार्यक्रम में फ्लाई विंग एयरलाइन्स के डायरेक्टर संजय मंडाविया के अलावा कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
शेड्यूल के मुताबिक ये फ्लाइट रोज हैदराबाद से सुबह 6.20 बजे रवाना होकर 8.15 बजे गोंदिया पहुंचेगी। गोंदिया से 8.35 बजे रवाना होकर 10 बजे इंदौर पहुंचेगी। फिर 10.20 पर उड़ान भरकर विमान 11.45 बजे गोंदिया पहुंचेगा। गोंदिया से 12.05 बजे उड़कर 1.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें