हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब इंदौर में बड़े थानों की कार्यप्रणाली को और सुचारू बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा होगा जब एक ही थाने पर दो थाना प्रभारी तैनात रहेंगे। इस व्यवस्था की शुरुआत इंदौर के विजय नगर और लसुड़िया थानों से हो रही है। दरअसल, शुक्रवार देर शाम पुलिस विभाग ने 17 थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की। इस सूची में एरोड्रम, आजाद नगर और बाणगंगा थानों के टीआई बदले गए हैं। वहीं कुछ अधिकारियों को लाइन अटैच भी किया गया है।
मुंबई की तर्ज पर इंदौर में भी नया सिस्टम
कुछ दिन पहले हुई समीक्षा बैठक में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने यह निर्णय लिया था कि बड़े और भीड़-भाड़ वाले थानों पर फरियादियों की सुनवाई और कामकाज में तेजी लाने के लिए अब दो थाना प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इस फैसले का मकसद है कि शिकायतकर्ता की समय पर सुनवाई हो और पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
कौन कहां हुआ तैनात ?
- लसुड़िया थाना : यहां पहले से तारेश सोनी थाना प्रभारी हैं। अब उनके साथ नीतू सिंह को कार्यवाहक निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- विजय नगर थाना : पहले से प्रभारी चंद्रकांत पटेल कार्यरत हैं। अब उनके साथ मीना बोरासी को कार्यवाहक निरीक्षक बनाया गया है।
- इसके अलावा, एरोड्रम, आजाद नगर और बाणगंगा थानों में भी नए टीआई की नियुक्ति की गई है।
- कुल 17 थाना प्रभारियों का फेरबदल इस सूची में शामिल है।
क्यों लिया गया यह फैसला ?
इंदौर लगातार बढ़ती आबादी और अपराध के लिहाज से प्रदेश का सबसे व्यस्त शहर है। ऐसे में बड़े थानों पर रोजाना बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं। एक ही थाना प्रभारी के जिम्मे सबकुछ होने से कामकाज प्रभावित होता था। इसी कारण कमिश्नरी ने यह नई व्यवस्था लागू की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें