हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के सार्थक प्रयासों द्वारा नालों को इतना स्वच्छ बना दिया गया है कि अब उनमें विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा सकते हैं। जी हां… स्वच्छ सूखे नाले में स्वस्थ योग अभ्यास किया गया। जिसमें इंदौर के महापौर समेत अन्य मेयरों ने योगसत्र में हिस्सा लिया।
सोमवार को इंदौर के पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर रामघाट पर योगसत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छ सूखे नाले में आयोजित हुआ। जिसमें महापौर के साथ प्रदेश के अन्य महापौर द्वारा योग किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल, संत श्री रामगोपाल महाराज, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल, स्थानीय पार्षद संध्या यादव, पार्षद भारत रघुवंशी, महापौर प्रतिनिधि शैलू देव सहित बड़ी संख्या में योग मित्र सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़ें: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर कार्यक्रम: CM डॉ मोहन ने की सराहना, कहा- नगर निगमों की भूमिका सिर्फ प्रशासन तक सीमित नहीं बल्कि…
इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं उन्होंने इंदौर नगर निगम के सार्थक प्रयासों की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि नालों को इतना स्वच्छ बना दिया गया है कि अब उनमें कई तरह के आयोजन भी किए जा सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें