हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम बुधवार देर रात घोषित किए गए। लंबे और रोमांचक मुकाबले के बाद अध्यक्ष पद पर मनीष यादव ने जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक तुगनावत, सचिव पद पर मनीष गडकर और सह सचिव पद पर अमित राज निर्वाचित हुए। एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में राहुल पांचाल, तेजस जैन, अमन मालवीय, रश्मेंद्र सूर्यवंशी और अर्निक जैन को अधिवक्ताओं ने चुना।

अध्यक्ष पद पर रोमांचक मुकाबला

अध्यक्ष पद की मतगणना में शुरुआत में गौरव श्रीवास्तव आगे चल रहे थे, लेकिन बाद के राउंड में मुकाबला बेहद कड़ा हो गया। 17वें राउंड के बाद मनीष यादव ने बढ़त बना ली और 20वें राउंड तक उसे कायम रखा। अंततः वे 20 मतों से विजयी रहे। मनीष यादव को 512 वोट मिले, जबकि गौरव श्रीवास्तव को 492 मत प्राप्त हुए। अन्य प्रत्याशियों में जीपी सिंह को 406, मनीष जैन को 282 और पवन जोशी को 95 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत

उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक तुगनावत ने शुरुआत से बढ़त बनाए रखी और 858 वोट हासिल कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की। अपूर्वा शुक्ला को 311, धर्मेंद्र साहू को 232, मधुसूदन यादव को 216 और भावना साहू को 162 मत मिले।

ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी से 29वीं मौत! परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, हाईकोर्ट ने स्वतंत्र जांच के दिए आदेश

सचिव पद पर कांटे की टक्कर

सचिव पद के चुनाव में तीनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। मतों की अदला-बदली के बीच अंततः मनीष गडकर 652 वोट लेकर विजयी हुए। गोविंद राय को 582 और निलेश मनोरे को 533 मत मिले।

सह सचिव पद पर रिकॉर्ड बढ़त

सह सचिव पद पर अमित राज ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्हें 1027 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ज्ञानेंद्र शर्मा को 739 वोट प्राप्त मिले।

परिणाम के बाद जश्न

नतीजे घोषित होते ही बार परिसर में समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं, सुविधाओं और हाईकोर्ट परिसर से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे।

मतदान और मतगणना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी और मीडिया प्रभारी अजय मिश्रा के अनुसार, सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 1914 मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बाद शाम 7 बजे से मतगणना शुरू हुई, जो देर रात करीब 1 बजे तक चली।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m