हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर हाईकोर्ट ने हुकुमचंद मिल मजदूरों को आज 1600 सुनवाई के बाद न्याय दे दिया है। नगर निगम की तरफ से वकील ने अपना पक्ष रखकर 15 जनवरी तक हुकुमचंद मिल मजदूरों के खाते में पैसा ट्रांसफर करवाने की बात कही है। जिसको लेकर मिल मजदूरों के चेहरे पर खुशी नजर आई। आज अंतिम सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने नगर निगम को पैसा ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिए है। 

लाडली बहना योजना का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस: नेता प्रतिपक्ष ने बनाई रणनीति, इधर बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

बता दें कि कल मंगलवार को इंदौर के हुकुमचंद मिल मजदूरों की समस्या को देखते हुए मोहन कैबिनेट की बैठक में मोहर लग गई थी। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया था कि हुकुमचंद मिल मजदूरों को पैसा देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। अब सिंगल क्लिक के माध्यम से हुकुमचंद मिल मजदूरों को उनके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट को भी अवगत कराया गया था कि मिल मजदूरों को उनकी राशि नगर निगम खाते में ट्रांसफर कर देगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus