हेमंत शर्मा, इंदौर। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर रविवार को एक भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा राधे जाट और रंजीत किसानवंशी के नेतृत्व में राधा कृष्णा रिसॉर्ट आईटी पार्क से प्रारंभ होकर राज मोहल्ला स्थित भगत सिंह जी की प्रतिमा तक पहुंची। यात्रा में हजारों युवाओं और भगत सिंह जी के अनुयायियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

गरबा आयोजन में परोसा मछली और चिकन: बंगाली क्लब में हिंदू संगठन का हंगामा, विरोध के बाद हटाई गई दुकान

शुरुआत स्वागत, प्रतिभा सम्मान और रंगमंचीय प्रस्तुति से हुई। जिसके बाद मोटरसाइकिलों, कारों और सैकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले ने जोशीले नारों के साथ माहौल देशभक्ति से भर दिया। राज मोहल्ला में प्रतिमा स्थल पर यात्रा का समापन हुआ। यहां राधे जाट और रंजीत किसानवंशी ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के समक्ष नवलखा चौराहे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह चौराहा करने की मांग रखी। महापौर ने इस प्रस्ताव को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H