हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी राजस्थान से एमपी लाकर एमपी के मंदसौर और नीमच के क्षेत्रों में बाइक से सप्लाई करता था। जब्त एमडी ड्रग्स की कीमत 26 लाख रुपये बताई जा रही है।

राजस्थान से एमडी ड्रग लाकर मंदसौर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे एक अंतरराज्यीय तस्कर को नारकोटिक्स इंदौर विंग मंदसौर ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 514 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख 70 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर अपाचे मोटरसाइकिल से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग लेकर मंदसौर-नीमच हाईवे के रास्ते राजस्थान जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Indore में बड़ी कार्रवाई: मेडिकल इमरजेंसी सेवा के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, 5 एंबुलेंस जब्त

सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विंग की टीम ने मुल्तानपुरा फंटा के पास घेराबंदी कर तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम अरनिया निवासी (मंदसौर) जियाउद्दीन पिता मोह. हबीब के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ राजस्थान के डग क्षेत्र से लाता था और मंदसौर-नीमच क्षेत्र में सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: इंदौर का सबसे बड़ा आयुष अस्पताल बनकर तैयार: CM डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे शुभारंभ, मई में होगा उद्घाटन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H