![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में स्कूली रिक्शा के पलटने से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना सेंट अर्नाल्ड स्कूल के पास मेन रोड पर हुई, जब स्कूल से घर लौटते वक्त रिक्शा अचानक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के दौरान रिक्शे में बैठे तीन से चार बच्चे घायल हो गए थे, जिनमें से एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने चालक का मेडिकल चेकअप करवाया है। मृतक बच्चे के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हादसे में उनके हस्ते-खेलते बच्चे की जान चली गई।
मृतक बच्चे के अंकल ने इस घटना पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। वहीं, इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक