हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय विवाद का रूप ले लिया है। पाकिस्तान के कराची निवासी एक युवक पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंधी पंच मध्यस्ता व विधिक परामर्श केंद्र में दर्ज शिकायत के मुताबिक, युवक इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहा है और शादीशुदा होने के बावजूद दिल्ली की एक युवती से सगाई कर चुका है।
पत्नी का आरोप- शादी के बाद कराची में छोड़ दिया
शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि उसकी शादी के बाद उसका पति उसे कराची से इंदौर लेकर आया था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसे वापस कराची छोड़ आया और फिर कभी नहीं बुलाया। युवती को हाल ही में जानकारी मिली कि उसका पति दिल्ली में एक अन्य युवती से सगाई कर चुका है। मध्यस्ता केंद्र में जब तीनों पक्षों की सुनवाई हुई, तो दिल्ली की युवती ने बताया कि युवक ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए उससे सगाई की थी। यह सुनकर पीड़िता और भी आहत हो गई। केंद्र ने युवक से तलाक से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं और स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता, तो कानूनी रूप से तलाक देकर उसे स्वतंत्र करे।
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह तलब: संगठन महामंत्री से मिलने पहुंचे, BJP दफ्तर में बंद कमरे में हुई मुलाकात
युवक पर गिर सकती है गाज, हो सकता है पाकिस्तान डिपोर्ट
मध्यस्ता केंद्र ने इस पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि युवक को पाकिस्तान वापस डिपोर्ट किया जाए, क्योंकि वह पाकिस्तानी नागरिक है और वीजा नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इस मामले में प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है और कानूनी विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। युवक के वीजा की शर्तों और उसके दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। ‘यह मामला न केवल वैवाहिक धोखाधड़ी का है, बल्कि वीजा नियमों का भी गंभीर उल्लंघन है। हमारी सिफारिश है कि युवक को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।’
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया मामले में मंत्री ने दी सफाईः बीजेपी बोली- बयान व्यक्तिगत था, कांग्रेस ने कहा-निम्न स्तर की राजनीति
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें