चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया हैं। मंदिर समिति ने खजराना गणेश के भक्तों का इंश्योरेंस करवाया है। मंदिर में भगदड़ या किसी भी आपात स्थिति के लिए 2 करोड़ का बीमा हुआ है।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह खजराना मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं। इंदौर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा मंदिर के उपाध्यक्ष हैं। गणेश चतुर्थी पर दोनों अपने परिवार के साथ महाआरती में शामिल हुए। हर साल गणेश उत्सव के प्रथम दिन खजराना गणेश मंदिर में सरकारी पूजा होती है।

ये भी पढ़ें: पर्युषण महापर्व पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भगवान महावीर स्वामी जी का 21 सौ सिक्कों से श्रृंगार, देखें अद्भुत तस्वीर

वहीं इंदौर कलेक्टर व मंदिर समिति के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया हैं। उन्होंने खजराना गणेश के भक्तों के लिए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से 2 करोड़ का बीमा करवाया हैं। खजराना मंदिर में भगदड़ या किसी भी आपात स्थिति के लिए इंश्योरेंस किया है। यह बीमा खजराना मंदिर परिसर में मौजूद हर श्रद्धालुओं पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर अनोखे रूप में विराजे बप्पा, दतिया के मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H