हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे बड़ा आयुष अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन मई के महीने में होगा। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे। जल संसाधन मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
इंदौर के मांगलिया क्षेत्र में बना 60 बिस्तरों वाला शासकीय आयुष (आयुर्वेद) चिकित्सालय अब उद्घाटन के लिए तैयार है। लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस अस्पताल का शुभारंभ मई महीने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में किया जाएगा। गुरुवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें: Indore में बड़ी कार्रवाई: मेडिकल इमरजेंसी सेवा के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, 5 एंबुलेंस जब्त
मंत्री ने AC और एंबुलेंस उपलब्ध कराने का किया ऐलान
उन्होंने बताया कि भवन का सिविल वर्क पूरा हो चुका है और अब मशीनें और जरूरी मेडिकल उपकरण लगाने का काम अंतिम चरण में है। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ ग्रामीणों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई पहचान भी बनाएगा। उन्होंने अस्पताल में 10 एसी लगाने और एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
साथ ही परिसर में बगीचा विकसित करने और पास के नाले के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। अस्पताल में पंचकर्म, योग, सोनोग्राफी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, प्रसव जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मंत्री ने अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ये भी पढ़ें: MP में आधा दर्जन डीईओ-डीपीसी को नोटिस: 25 अप्रैल तक सत्यापन के साथ अन्य काम पूरा करने का अल्टीमेटम, ये रही वजह
डकाच्या स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण
इसी दिन मंत्री सिलावट ने सांवेर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकाच्या का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए केंद्र का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से इसके लिए 1.59 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र में वार्ड, लैब, ओटी, लेबर रूम, रिकॉर्ड रूम, और वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें