![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तफ्तार की कहर के बीच मौत का लाइव वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है. उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटकर आगे ले गया. घटना के तुरंत बाद बाइक औऱ ट्रक में आग लग गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/इंदौर-3.png)
पूरी घटनाक्रम इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र का है, जहां बीती रात 11 बजे बाइक में सवार दो युवक सड़क उस पार से क्रास कर इस पार आ रहे थे, तभी एक काफी रफ्तार में आ रही डंपर ने सीधे टक्कर मार दी. भीषण सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है, जो कि पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि डंपर की स्पीट बहुत तेज थी. टक्कर के बाद तुरंत चिंगारी निकली और दोनों वाहन में आग लग गई.
हादसा इतना भयावह था कि बाइक पर सवार युवकों के पैर तक टूट गए. डंपर चालक ने बाइक सवारों को 200 मीटर तक घसीटा है. इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. तेजाजी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच की शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक