हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) को दोहरी जीत (Double Victory) मिली है। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 12 लाख 12 हजार से ज्यादा वोट मिले। इंदौर सीट पर भाजपा के शंकर लालवानी, बसपा के संजय सोलंकी और जनहित पार्टी के अभय जैन के बीच मुख्य मुकाबला रहा। यहां नोटा ने भी रिकॉर्ड बनाया।

जीतू पटवारी ने PM मोदी से मांगा इस्तीफा: कहा- बीजेपी की तानाशाही को जनता ने नकारा…मध्यप्रदेश के नतीजों पर कही ये बात

लोकसभा चुनाव में इंदौर सीट पूरे देश में चर्चा की विषय बन गई है। यहां पर नोटा ने सबसे अधिक वोट लिए। वहीं इस सीट पर शंकर लालवानी ने एक बार जीत हासिल की है। 11 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से लालवानी जीते हैं। उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में 12 लाख 12 हजार से ज्यादा वोट मिले।

गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे युवक को मारी गोलीः हालत गंभीर, वजह ये रही

बतादें कि इस बार भाजपा ने 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत का दावा भी किया था। जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी नेहरू स्टेडियम मतगणना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत को लेकर कहा कि देश की जनता मोदी को पसंद करती है। मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीट मोदी के नेतृत्व में हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने नोट का नया रिकॉर्ड कायम करने को लेकर कहा, कांग्रेस ने भ्रम फैलाया था, जिसकी नकारात्मकता के कारण नोटा का ये आंकड़ा पहुंचा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H