हेमंत शर्मा,इंदौर। लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल थम नहीं ले रहा है. उनके बयान का बीजेपी समर्थन कर रही है, तो कांग्रेस विरोध जता रही है. इंदौर के राजवाड़ा पर कैलाश विजयवर्गीय का महिला कांग्रेस ने पुतला दहन किया है. कैलाश विजयवर्गीय खिलाफ जमकर महिला कांग्रेस ने नारेबाजी की. इस पर सियासत भी हो रही है.

BJP राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान: कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं गलती से राजनीति में आ गया, जानिए क्यों कही ये बात ?

इंदौर शहर मेला कांग्रेस के अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डांग ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को नई कल्चर से इतनी ही प्रॉब्लम है, तो वह नाईट कल्चर शहर में बंद करा दे. कैलाश विजयवर्गीय लगातार इस तरह के बयानबाजी करते रहते हैं. इस तरह की बयानबाजी करके वह सिर्फ और सिर्फ अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं.

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं. महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखती. बिल्कुल शूर्पणखा लगती है. सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है. जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार. बच्चों में आप संस्कार डालिए. मैं बहुत चिंतित हूं. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने जैन समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां ये बयान दिया.

कैलाश विजयवर्गीय के ‘शूर्पणखा’ वाले बयान पर सियासत: कांग्रेस बोली- भारत लोकतांत्रिक देश, सभी को अपने हिसाब से जीने का हक, BJP तय नहीं करेगी कौन क्या पहनेगा, बचाव में उतरी भाजपा

मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बचाव में कहा कि आज पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है. हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होना चाहिए कि हमें देखकर किसी के भी मन के कोई दुराभाव जन्म ना ले. हमारी संस्कृति सदैव जोर देती है कि हम संस्कारवान होकर सात्विकता का वातावरण तैयार करें. हमें शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए. आगे उन्होंने कहा, जो वैदिक सत्य सनातन परंपराओं का पालन नहीं कर रहा, अगर वह उससे विपरीत दिशा में जाता है तो वह राक्षसी प्रवृत्ति का द्वित्व कहलाएगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे परिवार की लापरवाही के कारण संस्कार या संस्कृति से दूर हुए हैं, उनको सही वातावरण में लाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का पहनावे पर बड़ा बयानः जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को बताया शूर्पनखा, कहा- मन करता कि पांच सात जड़ दूं

शूर्पणखा से तुलना करने पर भड़की कांग्रेस

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है. भाजपा के एक नेता ने कल हमारी बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पणखा कहा. जबलपुर में शराब की दुकान का विरोध कर रही बहनों के ऊपर शिवराज सरकार ने पुलिस से बर्बरता पूर्वक दमन कराया. उनके बाल पकड़कर घसीटा गया. कटनी में एक महिला का निधन होने के बाद उसका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली और परिजनों को मृतका के गहने बेचकर एंबुलेंस की व्यवस्था करनी पड़ी. मुरैना में मुख्यमंत्री जी मंच से महिला हितैषी भाषण देते रहे और एक महिला सभा में खड़ी अपनी पीड़ा को लेकर रोती रही.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- MP में बीजेपी दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी: धार में बोले- कांग्रेस और कमलनाथ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं, ओवैसी को कहा ‘बेवकूफ’!

पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के मन की बात मुंह पर आई. बीजेपी पहले धर्म की ठेकेदार बनी और अब महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दे रही है. हार देख भाजपा के नेता बौखलाए गए है.

कांग्रेस बोली- देश में अपना संविधान लागू करना चाहती है भाजपा

कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma) ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया है. कैलाश विजयवर्गीय को इस बयान के लिए माफी मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी देश में अपना संविधान लागू करना चाहती है. भारत लोकतांत्रिक देश है, यहां सभी को अपने हिसाब से जीने का हक है. भाजपा तय नहीं करेगी की कौन क्या पहनेगा.

कैलाश ने खुद की भरी थी मांग- केके मिश्रा

कांग्रेस मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा ने कहा कि ये वही कैलाश विजयवर्गीय हैं, जिन्होंने नवरात्रि में बिछिया पहनी थी, खुद की मांग भरी थी, आज वहीं कैलाश विजयवर्दीय महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.

ये तालिबानी सोच- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) ने बीजेपी नेता के बयान को तालिबानी सोच बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच महिलाओं को निम्न स्तर का बनाने में लगी हुई है. भाजपा के दिल में महिलाओं के प्रति घृणा, नफरत है. कैसे महिलाओं पर अत्याचार किया जाए, कैसे चार दीवारी के अंदर रखा जाए, यही इनकी सोच है. मोदी भी शूर्पनखा शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान का संस्कृति मंत्री ने किया समर्थन: उषा ठाकुर बोलीं- हमें शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादाओं का रखना चाहिए ध्यान

BJP ने किया पलटवार, कहा- अभिभावक के तौर पर जताई चिंता

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा (Neha Bagga) ने कहा कि कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान के गलत मतलब निकाले गए. कांग्रेस को अर्थ का अनर्थ करने की आदत है. बीजेपी नेता कैलाश ने अभिभावक के तौर पर चिंता जताई थी. आज के समाज में नशे को लेकर युवाओं में जो लत है उसे लेकर चिंता जताई थी. लड़कियां हमेशा देवी थी और देवी रहेंगी.

BJP राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान: कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं गलती से राजनीति में आ गया, जानिए क्यों कही ये बात ?

समर्थन में उतरा भाजयुमो

बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) राष्ट्रीय महासचिव के समर्थन में उतर गया है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार (Vaibhav Pawar) ने कहा कि कैलाश जी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. महिलाओं का सम्मान सबसे अधिक बीजेपी करती आई है.

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का पहनावे पर बड़ा बयानः जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को बताया शूर्पनखा, कहा- मन करता कि पांच सात जड़ दूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus