चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं इंदौर के रहवासियों ने मेयर मुलाकात की। नेशनल बिजनेस नेटवर्क से जुड़े लोगों ने भी महापौर से भेंट की। इस दौरान पुष्यमित्र ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है।

दरअसल, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम’ का को-चेयरमैन नामित किया गया है। वे दुबई में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना हुए। आज दुबई पहुंचने पर मेयर का भव्य स्वागत किया गया। इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क के मनोज झरिया ने महापौर का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: इंदौर महापौर को मिली बड़ी जिम्मेदारी: ‘ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे पुष्यमित्र भार्गव, CM मोहन ने दी बधाई

इस दौरान इंदौर के रहवासियों ने महापौर से मुलाकात की। वहीं नेशनल बिजनेस नेटवर्क से जुड़े लोगों ने भी पुष्यमित्र से भेंट की। आपको बता दें कि मेयर पुष्यमित्र दुबई में भारत के सिटी डेवलपमेंट प्लान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। इस सम्मेलन में महापौर भार्गव भारत की ओर से एकमात्र प्रतिनिधि होंगे।

ये भी पढ़ें: श्रवण कुमार बने सीएम डॉ मोहन यादव: वृद्ध आश्रम में मनाई दीपावली, बुजुर्गों को कपड़े और मिठाई भेंट की, पटाखे भी फोड़े

मेयर भार्गव शहरी विकास, मूलभूत सुविधाओं में सुधार और सतत विकास पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह प्रतिनिधित्व भार्गव करेंगे। इस उपलब्धि के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बधाई भी दी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m