हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में अब मेट्रो पॉलिटिक्स (Metro Politics) शुरू हो गई है। एक ओर कांग्रेसी मेट्रो ट्रेन (Metro Train) को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे अपना प्रोजेक्ट बताकर 2016 में केबिनेट में पास करना बता रही है। कांग्रेस नेता ने दावा किया है सितंबर में बीजेपी मेट्रो का ट्रायल रन शुरू नहीं करवा सकती है। धरातल पर मेट्रो का अब तक 41% ही काम हो सका है अगर सितंबर में भाजपा मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करती है तो नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) को कांग्रेस नेता एक लाख का इनाम देंगे।

प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य दल अपनी तैयारियों को लेकर मैदान में उतर गया है। इंदौर (Indore) में मेट्रो ट्रेन को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस नेता ने सितंबर में मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का काम पूरा होकर ट्रायल रन (Metro Trial Run) पूरा करने की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए 1 लाख इनाम देने की घोषणा की है।

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी विधायक से की मुलाकात: सुरेंद्र पटवा के घर पहुंचे पूर्व सीएम, स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के चित्र पर किया माल्यार्पण

नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार में 2016 में ही मेट्रो का प्रस्ताव पास कर दिया गया था और 2018 में जब कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस ने मेट्रो के लिए फंड तक नहीं दिया। शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हमने मेट्रो के लिए फंड निकाला है और इसको सितंबर में ही ट्रायल रन शुरू कर जनवरी से इंदौर और भोपाल में मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। हमें कांग्रेस के इनाम की जरूरत नहीं है।

MP में सेंट्रल जीएसटी विभाग की कार्रवाई: टी एम इंटरप्राइजेज पर मारी रेड, लाखों की GST चोरी होने की आशंका

दूसरी ओर कांग्रेस नेता लगातार मेट्रो को अपना प्रोजेक्ट बता रहे हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जब सरकार आई थी तो मेट्रो का भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने किया था और अब बीजेपी मेट्रो को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर लोगों के साथ छलावा कर 2023 के चुनाव के लिए वोट मांग रही है। प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव (Rakesh Singh Yadav) का कहना है कि धरातल पर 41 प्रतिशत मेट्रो का काम हुआ है। 2024 तक भी मेट्रो का ट्रायल रन शुरू नहीं हो सकता है। अगर इसके पहले ट्रायल रन शुरू करवा दिया जाएगा तो नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा।

राकेश सिंह यादव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus