हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना में एक और अहम कदम बढ़ा है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने प्राथमिकता कॉरिडोर पर बड़ा ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया। 19 सितंबर को मेट्रो का पहला परीक्षण रन SC-03 से MR-10 स्टेशन तक हुआ था। वहीं 26 सितंबर को यह दायरा और बढ़ा और पहली बार मेट्रो ट्रेन MR-10 से आगे ISBT, चंद्रगुप्त और हीरानगर स्टेशनों तक पहुंची।
बिजली आपूर्ति और सुविधाओं की समीक्षा
इस मौके पर MPMRCL के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य (IAS) खुद मौजूद रहे। उन्होंने मालवीय नगर से बापट स्टेशन तक ट्रॉली परीक्षण किया और हीरानगर से SC-02 स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन द्वारा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिग्नलिंग, बिजली आपूर्ति और स्टेशन सुविधाओं जैसी तैयारियों की समीक्षा भी की।
शेष सिविल व सिस्टम कार्यों को गति दी जाए
प्रबंध संचालक ने सभी अधिकारियों, कंसल्टेंट्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को सफल ट्रायल के लिए बधाई दी। साथ ही निर्देश दिए कि मालवीय नगर चौराहा तक जल्द ट्रायल रन किया जाए और शेष सिविल व सिस्टम कार्यों को गति दी जाए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जैसे ही सभी जरूरी अनुमतियां पूरी होंगी, प्राथमिकता कॉरिडोर पर मेट्रो की सुविधा आमजन के लिए शुरू कर दी जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें