हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दरअसल, इंदौर के सराफा चौपाटी में एमआईसी के सदस्यों ने दौरा किया। सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए गठित समिति ने निरीक्षण किया। यह समिति चौपाटी संगठन के व्यापारियों से चर्चा करेगी। जिसके बाद चौपाटी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं।
दरअसल, पिछले दिनों हरदा में हादसे के बाद इंदौर के सराफा चौपाटी में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए समिति का गठन किया गया। शुक्रवार रात समिति ने चौपाटी का निरीक्षण किया। समिति में शामिल एमआईसी सदस्यों ने कहा कि चौपाटी में गैस के सिलेंडरों का जखीरा है। अध्यक्ष व जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया सराफा में स्थिति भयावह है। यहां हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
BJP नेता का बकरा चोरी… खोजने के लिए पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम
सराफा चौपाटी में शुक्रवार रात 9 बजे के बाद पैर रखने की जगह नहीं रहती। ऐसी स्थिति में सुरक्षा प्रबंध करना काफी चुनौती पूर्ण है। राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि हमने अवंतिका गैस लिमिटेड के पदाधिकारी से भी इस संबंध में चर्चा की है। वह 20 फरवरी तक अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश करेंगे। इसी बीच रविवार को कमेटी के सदस्य, सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन, रहवासी संगठन, चौपाटी संगठन के व्यापारियों से चर्चा करेंगे। आखिर में सभी की सहमति से चौपाटी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक