हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिगों की अश्लीलता का वीडियो सामने आया है। जिसमें नाबालिग मदहोश दिखाई दे रहे है। उन्हें पता ही नहीं कि उनका वीडियो भी बन रहा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी पबों में नाबालिग शराबखोरी और अश्लीलता करते दिखाई दिए। जिस पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे है।

यह वीडियो खजराना इलाके के डोप माइन पब का बताया जा रहा है। जिसमें नाबालिग मदहोशी की हालत में डांस करते नजर आ रहे है। 31 दिसंबर की रात पुलिस की सख्ती के बाद भी पबों में शराबखोरी और अश्लीलता देखने को मिली। आबकारी विभाग ने पब और बार में होने वाली पार्टियों पर निगरानी के लिए एक टीम भी बनाई थी। रात 12:00 बजे के बाद तक पार्टियां संचालित न हो सके, इसके लिए गाइडलाइन जारी भी जारी की गई थी। इसके बावजूद भी इस तरह की पार्टियां आयोजित की गई, जिसमें नाबालिग भी मदहोश दिखाई दिए। वीडियो सामने आने के बाद अब कई तरह के सवाल उठ रहे है।

ये भी पढ़ें: नए साल की पार्टी पर पुलिस की नजर: आबकारी विभाग ने जारी की गाइडलाइन, Pub और Bar पर रहेगी निगरानी

पूर्व मंत्री ने की थी ये अपील

मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर नए साल को लेकर युवाओं से नशा न करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि 31st की पार्टी में युवा नशा न करें। मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर नया वर्ष मनाएं। हालांकि हिंदू संस्कृति के हिसाब से गुड़ी पड़वा पर नया साल शुरू होता है। लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अगर नया साल मनाते हैं तो युवा जरूर मनाएं, लेकिन नशे से दूर रहें।

ये भी पढ़ें: New Year की पार्टी पर पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान, दिल्ली में पुजारियों को 18 हजार देने के केजरीवाल के ऐलान पर कही ये बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m