हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है. बावजूद इसके बदमाशों में खौफ कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि आए बदमाश कुछ न कुछ कांड करते रहते हैं. ताजा मामला छोटी ग्वालटोली थाना इलाके से सामने आया है, जहां सरवटे बस स्टैंड पर चाय पी रहे युवक-युवती पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. युवती बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रकाश अपनी मंगेतर अंजली पटेल को मोहल्ला जूनी छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में सरवटे बस स्टैंड के सामने शिवेन्द्रम होटल में चाय पीने के लिए रुक गए. होटल से चाय पीकर जब बाहर निकलने लगे, तो रास्ते में बदमाश शेख मोइन कुर्सी लगाकर बैठा था. प्रकाश ने उसे रास्ता छोड़कर बैठने के लिए कहा, तो वह गालियां देने लगा. बदमाश को रास्ता देने के लिए बोलना उसे भारी पड़ गया.

बड़ी खबरः मोदी की हत्या वाले बयान पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार, पन्ना पुलिस ने हटा निवास से किया गिरफ्तार, पवई थाना ले गई पुलिस

जब बदमाश को गाली देने से मना किया तो उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर बाये पैर की जांघ, बाये पसली और बाये हाथ पर मार दिया. जिससे प्रकाश लहूलुहान हो गया. बदमाश ने धमकी दी कि अगर तू इधर दिखा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा. घटना के बाद मंगेतर अंजली पटेल चीखती चिल्लाती रही. बचाने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन आसपास के लोग तमाशा देखते रहे.

यह कैसी जनसुनवाई: शिकायतकर्ता पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे, अधिकारी नदारद और कुर्सियां मिली खाली

हालांकि घटना के बाद मामले की शिकायत छोटी ग्वालटोली थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी शेख मोइन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं घायल प्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus