हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के गांधीनगर इलाके में बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमे घटना के वक्त दोनों ही आरोपी चाकू चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। 

हत्या का Live Video: स्वच्छ शहर में दिनदहाड़े मर्डर, आरोपी ने दौड़ा-दौड़ाकर किया चाकू से हमला, तमाशा देखती रही भीड़

घटना को लेकर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि शहर के गांधीनगर इलाके में सोमवार दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के लगभग 2 बदमाशों द्वारा इलाके में रहने वाले आयुष नामक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस द्वारा दो आरोपी कार्तिक और करण को गिरफ्तार किया है। दोनों का वर्ष 2021 में कोर्ट में एक केस चल रहा था जिसको चलते मृतक आयुष पर गवाही न देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। 

आरक्षक पति के खिलाफ पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट: थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगा चुकी है पीड़िता, जानिए क्या है पूरा मामला

सोमवार को दोनों ही बदमाशो ने मृतक आयुष को बातचीत करने के लिए बुलाया था। वहीं  विवाद के बाद करण और कार्तिक ने चाकू से आयुष हमला कर दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus