हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (ndore) शहर में एक कार चालक को रेड लाइट जंप करना मंहगा पड़ गया। यातायात नियमों (traffic rules) का उल्लघंन करने पर पुलिस ने एक कार चालक से 15 हजार रुपये वसूल किए। बताया जा रहा है कि कार चालक 30 दफा यातायात नियमों को तोड़ चुका है। इस बीच उसे ई-चालन (e-challan) भी भेजी गई, लेकिन चालक ने इसे नजर अंदाज करता रहा और चालन की भरपाई नहीं की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार चालक को पकड़ा और चालानी कार्रवाई की।
दअसल, शहर में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लगातार यातायात पुलिस की टीम सड़कों पर चालान बनाती नजर आ रही है। इंदौर के सभी बड़े चौराहों पर रेड लाइट क्रॉस करना सीट बेल्ट ना लगाना हेलमेट ना लगाना मोबाइल पर बात करते वक्त वाहन चलाने वाले ऐसे सभी वाहन चालकों पर पुलिस कार्रवाई करती नजर आ रही है। गुरुवार को यातायात पुलिस ने कृषि कॉलेज के पास यातायात चेकिंग पॉइंट लगाया था, जहां पर रेड लाइट जंप करने वाले या मोबाइल पर बात करने वाले लोगों को रोक कर उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी।
इसी दौरान एक कार एमपी 09 एनएच 5310 को मोबाइल पर बात करते समय रोखा गया और जब यातायात पुलिस कंट्रोल रूम से गाड़ी की नियमों के उल्लघंन की जानकारी निकाली तो उसमें 30 बार कार चालक ने रेड लाइट जंप किया था। जिसके चालान संबंधित एड्रेस पर भेजे थे। जिसका भुगतान कार चालक ने नहीं किया था। मौके पर यातायात पुलिस ने 15 हजार के चालान की वसूली कर वाहन चालक को समझाइश देकर रवाना किया। यातायात डीसीपी ने चालानी कार्रवाई करने वाले सुरेंद्र सिंह चौहान को कैश रिवर्ड से सम्मानित किया।
Dhar में बच्चा चोर समझकर फकीरों की पिटाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, VIDEO वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक