हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर के आदेश का बड़ा असर देखने को मिला। शहर में देर रात तक शराब खोरी करवाने वाले पब पर एसडीएम रेवेन्यू डिपार्टमेंट, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई देखने को मिली। लेकिन एक ओर जहां कार्रवाई जारी थी, वही बाईपास स्थित स्काईलाइन पब में देर रात तक शराब परोसी जा रही थी। जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई जरूर करता है, लेकिन जिन पब पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है कार्रवाई होती नजर नहीं आई। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा ने सख्त निर्देश जारी कर देर रात तक पब संचालित होने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
कुएं में युवक-युवती का शव मिलने से फैली सनसनी: हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
आम जनता से कलेक्टर की अपील वीडियो या व्हाट्सएप पर दे सूचना करेंगे कड़ी कार्रवाई
Lalluram.com की टीम ने जब पूरे मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी से बातचीत की तो कलेक्टर ने बताया कि कार्रवाई रोज जारी रहेगी। स्काईलाइन पक्का एक वीडियो सामने आया है वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए टीम सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए जाएगी। अगर अब देर रात संचालित होता हुआ मिला तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इंदौर शहर में पब या बार देर रात तक संचालित होते मिलते हैं या फिर कोई गोपनीय सूचना आती है तो उनके खिलाफ शक्ति से कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता से कलेक्टर ने अपील की वीडियो या मैसेज के माध्यम से सूचना दें सूचना कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा, इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
कैलाश विजयवर्गीय का देर रात शराब खोरी पर आया था बयान
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का देर रात तक युवाओं को नशे में धुत देख दो चार जड़ने का एक बयान सामने आया था। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था देर रात तक युवा नशे की लत में इस तरह चूर नजर आते हैं कि ऐसा मन करता है की उतरकर इनमें दो चार जोड़ दूं। बीजेपी के राष्ट्र महासचिव कैलाश जी के इस बयान का कांग्रेस ने भी जमकर विरोध किया था। लेकिन जिस तरह से देर रात में युवक-युवती नशे की हालत में नजर आते हैं उसके बाद कई विवादित स्थितियां बनती हैं. शहर की शांति और कानून व्यवस्था भी बिगड़ती है। लेकिन उच्च पदों पर बैठे अधिकारी दिखावटी कार्रवाई करते नजर आते हैं। लेकिन जिस तरीके से शहर में देर रात तक पब में शराब परोसी जाती है उस पर ना ही आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करता नजर आता है, ना ही क्षेत्र की स्थानीय पुलिस और ना ही जिला प्रशासन।
कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR: पानी टैंकर के विवाद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
शराब के नशे में देर रात रोड पर हंगामा करते कई वीडियो लड़कियों के भी आ चुके हैं सामने
इंदौर शहर में बाहर से पढ़ने आए युवक युवतियां देर रात को पबों में पहुंचकर शराब पार्टियां करते हैं उसके बाद नशे की हालत में रोड पर हंगामे करते नजर आते हैं। कभी कार की छत पर तो कभी शराब के नशे में एक दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आए हैं। इस प्रकार के कई वीडियो lalluram.com पहले भी प्रमुखता से दिखा चुका है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक