हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे एक कथित वीडियो विवाद के बीच कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने दावा किया है कि दिग्विजय की धर्मनिरपेक्ष छवि को बदनाम करने के लिए जानबूझकर वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर कुछ नेता कांग्रेस की विचारधारा और संघर्ष के प्रतीक दिग्विजय सिंह की छवि को ठेस पहुंचाने के लिए ओछे हथकंडे अपना रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने दावा किया कि कई भाजपा नेताओं और उनके परिवारों को दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए आर्थिक मदद, शिक्षा और इलाज तक की सुविधाएं दिलाईं, यहां तक कि कुछ की शादियों का खर्च भी उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि ‘भाजपा के कुछ दिवंगत नेता, जो दिग्विजय सिंह से नियमित रूप से 50,000 प्रति माह लिया करते थे, उनके नाम सार्वजनिक भी किए जा सकते हैं, लेकिन मेरे राजनीतिक संस्कार मुझे ऐसा करने से रोकते हैं।’
ये भी पढ़ें: दंगे वाले बयान पर दिग्विजय बोले- मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया, बयान से बीजेपी के नेताओं ने ना हटा दिया
राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के संबंधों का किया जिक्र
केके मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के संबंधों का भी उल्लेख किया और कहा कि जब अटल जी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, तब राजीव गांधी ने उन्हें गुपचुप तरीके से अमेरिका इलाज के लिए भेजा था। यह पूरी व्यवस्था उन्होंने खुद करवाई थी। जिसका अटल जी ने सार्वजनिक मंचों से कई बार उल्लेख भी किया। ट्वीट के आखिरी में मिश्रा ने यह भी जोड़ा कि ‘आज के भ्रष्ट नेताओं को अटल जी के उस आदर्श से सीख लेनी चाहिए।’ उन्होंने एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी और राजीव गांधी के रिश्तों की चर्चा की गई है।
ये भी पढ़ें: सरला मिश्रा मामले में दिग्विजय सिंह का सामने आया बयान: कहा- BJP सरकार में हो चुकी है CBI जांच, फिर से इन्वेस्टिगेशन का स्वागत है…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें