हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में 17 नवंबर को इलेक्शन होना है। तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी। एमपी विस चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता अक्षय बम ने कमलनाथ से कहा कि इस इलेक्शन में टिकट दे दीजिए, 2028 में चुनाव जीतूंगा। अक्षय ने पहले इंदौर की चार नंबर विधानसभा से टिकट मांगा, जब दाल नहीं गली तो टिकट के लिए बड़नगर पहुंच गए।

दरअसल, एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमें कई कांग्रेसी नेताओं का विरोध शुरू हो गया है। इंदौर के चार नंबर विधानसभा से राजा मंदवानी को टिकट मिलने के बाद अलग-अलग जगह पर पुतला दहन कर विरोध किया गया। इस विरोध के पीछे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अक्षय बम की होने की बात कही जा रही है। कई कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अक्षय बम चार नंबर विधानसभा से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो उनकी कॉलेज की स्टूडेंट और फैकल्टी से विरोध करवा रहे हैं। विरोध के स्वर उठते ही लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी नेता मामले को सुलझाने में जुट गए।

MP Election 2023 Special Story: OBC फेस बनेगा गेम चेंजर ? बीजेपी-कांग्रेस का टिकट वितरण में सेम फॉर्मूला, फिर भी BJP निकली CONG से आगे…

इसी बीच अक्षय बम ने एक पोस्ट बनवाकर बड़नगर का जारी किया। जिसमें लिखा है बड़नगर को विधायक नहीं सेवक चाहिए क्योंकि अक्षय बम के पिताजी क्रांति बम बड़नगर के रहने वाले थे पहले भी अक्षय बम बड़नगर से दावेदारी कर चुके हैं। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक कमलनाथ ने पूछा चुनाव जीत पाओगे तो अक्षय बम ने कहा कि 2024 में तैयारी करूंगा और 2028 में जीतकर आऊंगा।

MP Election 2023 Special Story: इंदौर के भजन भोजन भंडारे वाले भैया का पार्षद से लेकर राष्ट्रीय महासचिव तक का सफर, जीतने पर अहम जिम्मेदारी नहीं तो खत्म हो सकती है पार्टी में पूछ परख..?

चार नंबर से टिकट की दावेदारी के दौरान जैसे ही इंटरव्यू के लिए कमलनाथ के पास पहुंचे कांग्रेस नेता अक्षय बम ने पहले तो जैन समाज के 20000 वोट बताएं, लेकिन जैसे ही कमलनाथ ने अपनी सर्वे रिपोर्ट निकली तो 13000 वोट दिगंबर और श्वेतांबर जैन के निकले। जिसमें से अक्षय बम जिस जैन धर्म से आते हैं उसके 3000 वोट निकले। इसके बाद कमलनाथ ने जैसे ही पूछा क्या तुम इस चुनाव में जीत पाओगे, वैसा ही अक्षय ने जवाब दिया कि 2024 में तैयारी करूंगा, लेकिन 2028 में चुनाव जरूर जीत लूंगा। इसके बाद अक्षय और क्रांति का टिकट निरस्त हो गया और टिकट चार नंबर विधानसभा से राजा मंदवानी को दे दिया गया।

आते हैं ‘समीकरण बिगाड़ने’, जनता कर देती है ‘जमानत जब्त’: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समीकरण बिगाड़ने वालों की कहानी, देखिए पिछले तीन दशक के आंकड़े

बड़नगर से टिकट की मांग करना शुरू

जैसे ही कांग्रेस नेता की चार नंबर विधानसभा में दाल नहीं गली तो लगातार विधानसभा में विरोध के सुर उठाना शुरू कर दिए। विरोध करने के बाद जैसे ही नाम सामने आने लगा तो अब बड़नगर विधानसभा से अपनी दावेदारी करने लगे और अपनी पोस्ट बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी करवा दिए। अब देखना होगा अक्षय बम कांति को बड़नगर से क्या टिकट मिल पाता है या नहीं ?

MP के वो ‘बाहुबली’ निर्दलीय नेता जिन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को हराया, पार्टियों का बिगाड़ा सियासी समीकरण, क्या इस बार भी बनेंगे मुसीबत ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus