हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑनलाइन गेम में दोस्ती फिर प्यार और शादी से इंकार के बाद आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन साल पहले ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से हुई मुलाकात प्यार में बदली। इसके बाद मुस्लिम युवक और क्रिश्चियन लड़की दोनों अक्सर ज्यादा से ज्यादा वक्त साथ में बिताने लगे। लड़का और लड़की के परिवार वालों को भी युवक और युवती के रिलेशन की जानकारी थी। देर रात को जैसे ही पब से युवक और युवती होटल पहुंचे और 1 घंटे तक दोनों में शादी को लेकर बहसबाजी हुई। युवती ने फिलहाल कुछ समय तक शादी करने से इनकार कर दिया था।
युवक लगातार युवती पर शादी करने का दबाव बनाता रहा। युवती के मना करने के बाद गुस्से में आए मोहम्मद मुस्तफा निवासी सरवटे बस स्टैंड के पास ने फांसी लगाकर होटल में ही आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह के मुताबिक युवक और युवती पब से लौटे थे और युवती से युवक लगातार शादी का दबाव बना रहा था। युवती के इनकार करने के बाद युवती वॉशरूम में गई और युवक ने इसी दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है और वहीं युवक के मोबाइल जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक