चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है। शहर की डीबी सिटी की 14 वीं मंजिल से 13 साल की नाबालिक बच्ची गिर गई जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। 13 साल की आंजली कैसे गिर गई या किसी हादसे का शिकार हो गई। किसी ने हत्या कर नीचे तो फैंक तो नहीं दिया। यह भी सवाल उठ रहे है कि हादसे के वक्त किसी ने देखा कैसे नहीं। बच्ची 14 वीं मंजिल में रहती है या खुद चली गई थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौत का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा। बच्ची स्कूल ड्रेस में थी और आज ही स्कूल खुला है। प्रथम दृष्टया सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की वजह सामने आ रही है। वास्तविक कारण जांच के बाद पता चलेगा।

अजब-गजबः मां-बाप को मारने की धमकी देकर बच्चे से उसी के घर में करवाई चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m