हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के गुना में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के दो विरोधाभासी बयान सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां उन्होंने हिंसा के तुरंत बाद जिला प्रशासन पर सीधा निशाना साधते हुए कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग की थी। वहीं अब उनके ताजा बयान ने खुद उनकी बातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, गुना शहर में एक मस्जिद के सामने (12 अप्रैल) हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। इसे लेकर जमकर सियासत हुई थी। 14 अप्रैल को जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘गुना में जो अराजकता फैली है, उसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस जिम्मेदार है। राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से एसपी और कलेक्टर को हटा देना चाहिए।’ लेकिन अब, 20 अप्रैल को इंदौर में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी ने एक बिल्कुल अलग बात कही।
ये भी पढ़ें: गुना उपद्रव मामले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल: पुलिस-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, SP-कलेक्टर बदलने की मांग
पीसीसी चीफ ने कहा कि ‘अगर प्रशासन ने जुलूस निकालने की अनुमति दी थी, तो जुलूस वहीं से निकलना चाहिए और अगर जुलूस वहां से नहीं निकलता है तो प्रशासन पंगु है। आज गुना एसपी को हटा दिया गया क्यों कि एसपी ने जो दंगाई थे बीजेपी समर्थक उन पर कार्रवाई कर दी थी। अब सवाल यह है कि सिर्फ कुछ ही दिनों के अंतर में जीतू पटवारी के बयानों में इतना विरोधाभास क्यों दिख रहा है ?
ये भी पढ़ें: BREAKING: गुना में हुए बवाल के बाद हटाए गए SP संजीव कुमार सिन्हा, अंकित सोनी होंगे नए पुलिस अधीक्षक
जीतू पटवारी ने पहले तो प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए अफसरों को हटाने की मांग की। जब अधिकारियों का तबादला किया तो अब उन्हीं को हटाने पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। क्या कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कंफ्यूज है कि उन्हें क्या बयान देना था या फिर बयान देने की जल्दबाजी का नतीजा है ? या फिर पटवारी को जनता की प्रतिक्रिया देखने के बाद रुख बदलना पड़ा ? फिलहाल पीसीसी चीफ के इन बयानों की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है।
ये भी पढ़ें: SP को हटाने पर सियासत: कांग्रेस बोली- जिस अधिकारी ने गुना को दंगे से बचाया उसका कर दिया तबादला, इधर BJP ने किया पलटवार, जानिए क्या कुछ कहा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें