हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में रामनवमी पर हुए बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद इंदौर हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच में चार अलग-अलग जनहित याचिका दायर हुई है। याचिका की सुनवाई के बाद इंदौर हाई कोर्ट डिविजनल बेंच प्रशासनिक जज एसए धर्मधिकारी जस्टिस पीसी गुप्ता की डिविजनल बेंच ने याचिका की सुनवाई के बाद मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन इंदौर जिला कलेक्टर इंदौर नगर निगम आयुक्त मंदिर समिति को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में पूरे मामले में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता दिलीप कौशल की और से हाई कोर्ट एडवोकेट मनोहर दलाल ने याचिका में पक्ष रखा था।

बावड़ी हादसे में मजिस्ट्रेट निष्पक्ष जांच संभव नहीं

दरअसल, इंदौर हाई कोर्ट में लगी याचिका में तथ्य रखा गया है। सत्य में कहा गया है जो मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है वह जांच निष्पक्ष संभव नहीं है, क्योंकि इंदौर नगर निगम के 43 ड्राइवर कर्मचारी प्रशासनिक अधिकारियों के यहां निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर जिनके पास जांच है उनके पास ही नगर निगम के तीन कर्मचारी निशुल्क काम कर रहे हैं। ऐसे में मजिस्ट्रियल जांच निष्पक्ष होना संभव नहीं है।

इंदौर बावड़ी हादसा: वकील ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, CBI जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

याचिका में उल्लेख किया है कि शासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच कभी भी निष्पक्ष हो नहीं सकती। सरकार के ही अधिकारी इसकी जांच करेंगे। इसकी रिपोर्ट अपने हिसाब से बनवा ली जाएगी। सीबीआई जांच या अन्य ऐसे किसी बिंदु को लेकर कुछ नहीं कहना है। मुद्दे की बात है कि घटना में 36 लोगों की जान गई, इसकी जिम्मेदारी कैसे तय होगी? जिम्मेदारों को कैसे सजा मिलेगी? बावड़ी सूख चुकी थी। उसमें सीवरेज का पानी मिल रहा था। कीचड़, गाद, जहरीली गैस से लोगों की मौत हुई, इसलिए घटना के बाद सभी ने एकजुट होकर बावड़ी को तोड़ दिया ताकि कोई सबूत हाथ में नहीं लगे।

जिस बावड़ी में हादसा हुआ वह नगर निगम रिकॉर्ड में ही नहीं

इंदौर हाई कोर्ट में लगी याचिका में उल्लेख किया गया है कि इंदौर नगर निगम में 629 हुए और बावड़ी रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन जिस बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी में हादसा हुआ। वहीं बावड़ी नगर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। 25 अप्रैल को जारी हुए निगम के नोटिस में लिखा गया है।

इंदौर बावड़ी हादसाः मृतकों की संख्या 35 पहुंची, 21 लोगों का शव बाहर निकाला गया, आर्मी ने संभाला मोर्चा, देखें मृतकों की सूची

नोटिस के जवाब में मंदिर के ट्रस्टी सेवाराम गलानी और सचिव मुरली सबनानी ने जवाब दिया था। बावड़ी जर्जर हो रही है इसका रखा और ठीक ढंग से किया जाए ताकि इसे पीने का जल स्त्रोत बनाया जा सकें। इसमें नगर निगम की मदद की आवश्यकता है इसके बाद भी इस बावड़ी को लेकर नगर निगम के पास कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। 23 अप्रैल को नगर निगम ने नोटिस दिया और 25 अप्रैल को मंदिर समिति नगर निगम को जवाब दे दिया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus