हेमंत शर्मा, इंदौर। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का ऐसा रंगीन अंदाज़ देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। आमतौर पर सादगी और शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले लालवानी इस बार मंच पर बिल्कुल अलग ही रूप में नज़र आए।

लोकप्रिय सिंधी गायक स्वर्गीय मास्टर चंद्र की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही युवा सिंधी गायक मोहित लालवानी ने अपनी प्रस्तुति शुरू की, पूरा माहौल झूम उठा। इसी दौरान सांसद शंकर लालवानी मंच पर पहुंचे और फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा के साथ ताल पर जमकर थिरकने लगे।

ये भी पढ़ें: MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही! महिलाओं को चढ़ाई जा रही एक्सपायरी डेट की बोतलें, VIDEO वायरल

स्टेज पर सांसद और अभिनेत्री का यह डांस देखकर दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। लोगों ने सीटियां बजाईं, मोबाइल कैमरे ऑन हुए और कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

इस कार्यक्रम में सिंधी समाज बड़ी संख्या में मौजूद था और सभी ने सांसद लालवानी का जबरदस्त स्वागत किया। सिमरन आहूजा के साथ उनका यह डांस इतना पसंद आया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं और सांसद के इस अनोखे अंदाज की खूब चर्चा कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H