हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल को देर रात पुरानी रंजिश में 5 बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में आज व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट और लोहा मंडी की दुकानें पूरी तरह से बंद रखी। व्यापारियों का आरोप है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी नशाखोरी के कारण अपराध बढ़ रहे हैं।

शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट वेबसाइट के संचालक के हत्या करने वाले पांचों आरोपी पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज है। मृतक के परिजनों का आरोप है कई बार बादमाशों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। यह भी आरोप है कि हत्या से 1 दिन पहले उन्होंने परदेशीपुरा पुलिस को शिकायत की थी कि लगातार बदमाश उन्हें डरा धमका रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और देर रात बदमाशों ने सचिन शर्मा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

MP के 6 उत्पादों को GI Tag का तमगा: ग्वालियर का कारपेट, भेड़ाघाट के स्टोनक्रॉप समेत ये प्रोडक्ट्स बने एमपी की पहचान, सीएम ने दी बधाई

Indore Crime: ट्रांसपोर्ट संचालक की हत्या, पुरानी रंजिश में 5 बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस   

फिलहाल एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। लोहा मंडी और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मिलकर शुक्रवार को व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया और मामले का विरोध करते हुए ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने रैली निकाली। ट्रांसपोर्ट व्यापारियों का आरोप है कि लगातार क्षेत्र में नशाखोरी बढ़ रही है। जिसके कारण व्यापारी खौफ में हैं। व्यापारियों की पुलिस से क्षेत्र के जितने भी लिस्टेड बदमाश हैं उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने हत्या में लिप्त चारों आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया है। साथ इंदौर के लिस्टेड बदमाशों की लिस्ट भी बनाना शुरु कर दी है। जिस पर प्रशासन का बुलडोजर आने वाले समय में चलता हुआ दिखाई देगा।

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का पहनावे पर बड़ा बयानः जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को बताया शूर्पनखा, कहा- मन करता कि पांच सात जड़ दूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus